जीटीए ने शुरू किया रोपवे का निर्माण कार्य
दार्जिलिंग : पर्यटकों को आकर्षित करने के मकसद से जीटीए ने मुहिम शुरू कर दी है. जीटीए ने पर्यटकों के लिए दार्जिलिंग हिल्स के विभिन्न स्थानों पर मानव सवारी रोपवे का निर्माण कार्य शुरू किया है. दार्जिलिंग शहर से करीब सात किलोमीटर नीचे तकभर रोपवे स्टेशन से जामुने पर्यटन स्थल तक,कालिंपोंग के डेलो पर्यटन स्थल […]
दार्जिलिंग : पर्यटकों को आकर्षित करने के मकसद से जीटीए ने मुहिम शुरू कर दी है. जीटीए ने पर्यटकों के लिए दार्जिलिंग हिल्स के विभिन्न स्थानों पर मानव सवारी रोपवे का निर्माण कार्य शुरू किया है.
दार्जिलिंग शहर से करीब सात किलोमीटर नीचे तकभर रोपवे स्टेशन से जामुने पर्यटन स्थल तक,कालिंपोंग के डेलो पर्यटन स्थल से रैली पर्यटन स्थल तक व कर्सियांग के जगादंबे मंदिर से रोहिनी लेक तक रोपवे का निर्माण किया जायेगा. जीटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दार्जिलिंग हिल्स के विभ्न्नि स्थानों पर रोपवे निर्माण का घोषणा कुछ महीनों पहले किया गया था.
उसके तहत दार्जिलिंग के तकभर चाय बागान के राज्य वन विभाग व सीआरएस कंपनी द्वारा संचालित मानव सवारी रोपवे का निर्माण किया जा रहा है. विभिन्न स्थानों में रोपवे के संचालन के लिए सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है. इसके लिए जीटीए ने अपना बजट भी तैयार कर लिया है. इस कार्य के कार्यान्वित के लिए जीटीए की ओर से केंद्र सरकार के पास मदद के लिए गुहार लगायी गयी है.
रोपवे निर्माण का दायित्व कोलकाता के ‘दामोदर रोपवे कंपनी’ ने लिया है. अब बस सर्वे की रिपोर्ट मिलने के इंतजार हो रहा है. सर्वे रिपोर्ट मिलते ही रोपवे निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
इस काम के लिए जीटीए ने संबंधित विभागों से एनओसी प्राप्त कर लिया है. स्थानीय बतासिया बार मेमोरियल से रॉक गार्डेन तक रोपवे निर्माण के लिए वन्य विभाग के साथ जीटीए की बातचीत चल रही है.