जाम के दौरान लोगों को करना पड़ा परेशानी का सामना
जमुई. बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के सदस्यों द्वारा चक्का जाम करने के कारण कचहरी चौक से लेकर सतगामा मोड़ तक सड़क के किनारे ट्रक और बड़ी गाडि़यों की लाइन लग गयी. जाम के कारण आने-जाने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई लोग तो जाम के कारण पैदल यात्रा […]
जमुई. बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के सदस्यों द्वारा चक्का जाम करने के कारण कचहरी चौक से लेकर सतगामा मोड़ तक सड़क के किनारे ट्रक और बड़ी गाडि़यों की लाइन लग गयी. जाम के कारण आने-जाने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई लोग तो जाम के कारण पैदल यात्रा करते दिखे. वहीं दोपहिया वाहन से एक जगह से दूसरी जगह जाने वाले लोगों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. दोपहर दो बजे के बाद जाम टूटने पर वाहन चालकों ने राहत की सांस ली और वाहनों का परिचालन सामान्य तरीके से प्रारंभ हो गया.