जीआरपी दारोगा मारपीट मामले में दो गिरफ्तार

झाझा. बीते सोमवार की रात्रि को मननपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर जीआरपी दारोगा रामाशीष दास के साथ हुए मारपीट मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए दो संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि हिरासत में लिये गये दोनों व्यक्तियों से लगातार पूछताछ किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 7:03 PM

झाझा. बीते सोमवार की रात्रि को मननपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर जीआरपी दारोगा रामाशीष दास के साथ हुए मारपीट मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए दो संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि हिरासत में लिये गये दोनों व्यक्तियों से लगातार पूछताछ किया जा रहा है. विदित हो कि दानापुर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सपे्रस में मननपुर स्टेशन पर जांच के दौरान अज्ञात 15-20 सशस्त्र अपराधियों ने जीआरपी दारोगा रामाशीष दास के साथ बेरहमी के साथ मारपीट किया था. इस मारपीट में उनका हाथ टूट गया था. जिसे बेहतर जिला हेतु पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version