आप भी बन सकते हैं स्मार्ट
आज वेबसाइट के अलावा कई ऐसे एप्स हैं, जो पढ़ने-लिखनेवालों को ज्ञान की दुनिया से जोड़ते हैं. स्मार्टफोन, टैब आदि पर डाउनलोड कर आप भी बन सकते हैं स्मार्ट. Wolframalpha यह एप किसी एक चीज का नहीं, बल्कि कई विषयों का विशेषज्ञ है. यह कंप्यूटेशनल सर्च इंजन है, जो सिंपल सर्च से अलग हट कर […]
आज वेबसाइट के अलावा कई ऐसे एप्स हैं, जो पढ़ने-लिखनेवालों को ज्ञान की दुनिया से जोड़ते हैं. स्मार्टफोन, टैब आदि पर डाउनलोड कर आप भी बन सकते हैं स्मार्ट.
Wolframalpha
यह एप किसी एक चीज का नहीं, बल्कि कई विषयों का विशेषज्ञ है. यह कंप्यूटेशनल सर्च इंजन है, जो सिंपल सर्च से अलग हट कर नॉलेजेबल कटेंट उपलब्ध कराता है. उदाहरण के लिए अगर आप ‘कॉर्न फ्लेक्स’ सर्च करते हैं, तो इसमें मौजूद पौष्टिक तत्वों को भी बताता है. साथ ही इससे जुड़े इतिहास को भी पेश करता है. इसके साइट पर फीचर देख सकते हैं. इसका इस्तेमाल एंड्रॉयड बेस्ड ओएस पर कर सकते हैं, जिसके लिए करीब 100 रुपये चुकानी होगी.
Wattapad
इस एप पर दस हजार से ज्यादा इ-बुक्स उपलब्ध हैं. इसके साइट पर भी इसकी झलक देखी जा सकती है. यहां राइटर्स से इ-बुक्स अपलोड करने के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाता है और न ही रीडर्स से डाउनलोड करने के लिए. यानी यह दोनों तरफ से फ्री एप्लिकेशन है. यह एप्स भी पूरी तरह से फ्री है. इसका इस्तेमाल एंड्रॉयड और आइओएस पर किया जा सकता है.
wiki encyclopedia pro
जिस तरह आप इंटरनेट पर विकिपीडिया का इस्तेमाल करते हैं, तो समझिए कि यह स्मार्टफोन या टेबलेट का विकिपीडिया है. यह विकिपीडिया पर सामग्री तेज सर्च कर बिना विज्ञापन के पढ़ने की सुविधा तो देता है. साथ ही इसका न्यूजपेपर टैब देश-दुनिया की खबरें दिखाता है. हां, इसका फुल वजर्न डाउनलोड करने के लिए 50 रुपये चुकाने होंगे. यह एंड्रॉयड पर चलता है.
Zinio
अगर आपको एकेडमिक बुक्स के अलावा तरह-तरह की मैगजींस पढ़ने में रुचि है, तो जिनियो बेहद उपयोगी है. इ-मैगजींस के लिए यह काफी लोकिप्रय एप्स माना जाता है. हालांकि इस पर कई पेड मैगजींस भी हैं, वहीं मुफ्त में भी काफी कुछ यह उपलब्ध कराती है. यह एंड्रॉयड और आइओएस बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए है. ऐसे में आप यहां तरह-तरह के मैगजींस पढ़ सकते हैं.