बेदाबी दस्तावेजों का विनष्टीकरण एक माह में
जमुई. वर्ष 2007 व 2008 के लिए तैयार बेदाबी दस्तावेजों के विनष्टिकरण का आदेश विभागीय पत्रांक 1646 और वर्ष 2009, 2010 एवं 2011 के लिए तैयार बेदाबी दस्तावेजों का विनष्टिकरण आदेश विभागीय पत्रांक 1394 के द्वारा प्राप्त हुआ है. बेदाबी दस्तावेजों की निकासी समाचार पत्र में प्रकाशन की तिथि से एक माह के अंदर दस्तावेजों […]
जमुई. वर्ष 2007 व 2008 के लिए तैयार बेदाबी दस्तावेजों के विनष्टिकरण का आदेश विभागीय पत्रांक 1646 और वर्ष 2009, 2010 एवं 2011 के लिए तैयार बेदाबी दस्तावेजों का विनष्टिकरण आदेश विभागीय पत्रांक 1394 के द्वारा प्राप्त हुआ है. बेदाबी दस्तावेजों की निकासी समाचार पत्र में प्रकाशन की तिथि से एक माह के अंदर दस्तावेजों का रसीद प्रस्तुत कर एवं वांछित शुल्क के भुगतान के पश्चात प्राप्त किया जा सकता है. उक्त बातों की जानकारी जिला अवर निबंधक राकेश कुमार ने दी.