दर्ज करायी दुष्कर्म की प्राथमिकी
जमुई. झाझा थाना क्षेत्र के अंबा निवासी टोनी देवी ने गांव के ही ललन यादव, पवन यादव, सरिता देवी, कुंती देवी व गिद्धौर थाना क्षेत्र के मौरा निवासी शंकर यादव के खिलाफ सीजेएम के न्यायालय में 376 के तहत मामला दर्ज कराया है. टोनी देवी 20 मई को अपने घर में सोयी हुई थी तभी […]
जमुई. झाझा थाना क्षेत्र के अंबा निवासी टोनी देवी ने गांव के ही ललन यादव, पवन यादव, सरिता देवी, कुंती देवी व गिद्धौर थाना क्षेत्र के मौरा निवासी शंकर यादव के खिलाफ सीजेएम के न्यायालय में 376 के तहत मामला दर्ज कराया है. टोनी देवी 20 मई को अपने घर में सोयी हुई थी तभी ललन यादव ने घर में घुस कर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे घर से बाहर निकाल कर दरवाजा बंद कर दिया. जब टोनी देवी ने चिल्लाने की कोशिश की तो सभी लोगों ने उसके साथ मारपीट किया और बोला कि हल्ला करोगी तो जान से मार देंगे.