वन डायरेक्शन नये एलबम से मिलेंगे 5 करोड़ पाउंड

लंदन : ब्वाय बैंड ‘वन डायरेक्शन’ को इस साल के आखिर में आने वाले अपने नए एलबम से 5 करोड़ पाउंड की कमाई होने की उम्मीद है. सन ऑनलाइन की खबर के अनुसार, इस बैंड ने हाल ही में अपनी योजनाओं का खुलासा करते हुए बताया कि वे अपना तीसरा संग्रह क्रिसमस से पहले जारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:35 PM

लंदन : ब्वाय बैंड ‘वन डायरेक्शन’ को इस साल के आखिर में आने वाले अपने नए एलबम से 5 करोड़ पाउंड की कमाई होने की उम्मीद है.

सन ऑनलाइन की खबर के अनुसार, इस बैंड ने हाल ही में अपनी योजनाओं का खुलासा करते हुए बताया कि वे अपना तीसरा संग्रह क्रिसमस से पहले जारी करेंगे. विश्लेषकों का दावा है कि इनके इस नए रिकॉर्ड से करोड़ों की कमाई होने वाली है.

एक सूत्र ने कहा, ‘‘हर एक के हिस्से एक करोड़ पाउंड की रकम आएगी.’’ उद्योग के जानकारों का यह भी कहना है कि नये एलबम की लगभग दस लाख प्रतियां अकेले अमेरिका में ही बेचने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा वन डायरेक्शन को अपनी आगामी फिल्म ‘दिस इज यूएस’ से रॉयल्टी भी मिलनी है.

ऐसी भी खबरें हैं कि उत्तरी अमेरिका में इस बैंड को ‘टेक मी होम’ नामक संगीत समारोह में शिरकत करनी है. तब पेप्सी इस बैंड के साथ अपने करार को आगे बढ़ाने की सोच रहा है.

Next Article

Exit mobile version