आशा कार्यकर्ताओं की बैठक

फोटो,नं.- 7 (बैठक में मौजूद आशा कार्यकर्ता. जमुई. अनन्या कार्यक्रम के तहत गुरुवार को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में आशा कार्यकर्ताओं की एक बैठक जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अंजनी कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बीबीसी मीडिया एक्शन के एडीसी नरेंद्र कुमार द्वारा गृह भ्रमण के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 8:05 PM

फोटो,नं.- 7 (बैठक में मौजूद आशा कार्यकर्ता. जमुई. अनन्या कार्यक्रम के तहत गुरुवार को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में आशा कार्यकर्ताओं की एक बैठक जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अंजनी कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बीबीसी मीडिया एक्शन के एडीसी नरेंद्र कुमार द्वारा गृह भ्रमण के दौरान आशा कार्यकर्ताओं को लोगों को मोबाइल कुंजी के तहत परिवार नियोजन,नियमित प्रतिरक्षण और नवजात शिशु की देखभाल बेहतर तरीके से करने के बारे में जानकारी दी गयी. इसके अलावे बेहतर तरीके से माइक्रो प्लान तैयार करने की भी जानकारी दी गयी. बैठक के दौरान आशा कार्यकर्ताओं को मोबाइल एकेडमी की ओर से प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया. इस बाबत जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. सिन्हा ने बताया कि लगभग चार माह पूर्व आशा कार्यकर्ताओं को बीबीसी मीडिया की ओर से मोबाइल कुंजी का प्रशिक्षण दिया गया था और प्रशिक्षण में शिशु एवं मातृ देखभाल,इंद्रधनुष कार्यक्रम समेत अन्य कई कार्यक्रमों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया था. इस अवसर पर आरसी रसरुद्दीन अंसारी,प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक महेश रंजन समेत दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version