profilePicture

आतंकवाद विरोधी दिवस पर अधिकारियों ने ली शपथ

फोटो,नं.- 3 (शपथ लेते बीडीओ,जिप अध्यक्ष व अन्य )जमुई. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित आतंकवाद विरोधी दिवस कार्यक्रम के दौरान सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी स्नेहिल आनंद की अध्यक्षता में सभी प्रखंड स्तरीय अधिकारियों व कर्मियों को शपथ दिलायी गयी. इस दौरान बीडीओ श्री आनंद ने हम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 8:05 PM

फोटो,नं.- 3 (शपथ लेते बीडीओ,जिप अध्यक्ष व अन्य )जमुई. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित आतंकवाद विरोधी दिवस कार्यक्रम के दौरान सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी स्नेहिल आनंद की अध्यक्षता में सभी प्रखंड स्तरीय अधिकारियों व कर्मियों को शपथ दिलायी गयी. इस दौरान बीडीओ श्री आनंद ने हम भारत वासी देश की अहिंसा एवं सहन शीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद व हिंसा का डट कर विरोध करेंगे. हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति,सामाजिक सदभाव एवं सूझ-बूझ कायम करने और मानव जीवन के मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ दिलायी . मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि को आतंकवाद विरोधी दिवस के रुप में मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज के दिन हमलोगों को आतंकवाद और हिंसा का डट कर मुकाबला करने का भी प्रण लेना चाहिए. इस अवसर पर जिप अध्यक्ष राजेंद्र यादव,अंचल अधिकारी संजय कुमार सिंह,प्रखंड कृषि पदाधिकारी कृष्ण मोहन,मनरेगा कनीय अभियंता आनंद बाजपेयी,मनरेगा सहायक अभियंता रामाशीष प्रसाद,कार्यक्रम पदाधिकारी दीपक कुमार,जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो. जमील अहमद,प्रखंड कर्मी महफूज अहमद,मंतोष कुमार,अमित कुमार,रौनक सिंह,विश्वजीत कुमार,संजीव कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version