जीटीए मुख्य सचिव मीणा के स्वागत में जुटा लाल कोठी
दार्जिलिंग : वरिष्ठ आइएएस अधिकारी व राज्य के भूमि विभाग के सचिव आरडी मीणा दो चार दिनों के अंदर जीटीए में अपना कार्यभार संभाल लेंगे. राज्य गृह मंत्रलय ने विगत 19 अप्रैल को जीटीए मुख्यालय लालकोठी में चार वरिष्ठ आइएएस अधिकारियों को नियुक्त करने की एक सूची फैक्स के जरिए भेजा था. जिसे जीटीए चीफ […]
दार्जिलिंग : वरिष्ठ आइएएस अधिकारी व राज्य के भूमि विभाग के सचिव आरडी मीणा दो चार दिनों के अंदर जीटीए में अपना कार्यभार संभाल लेंगे. राज्य गृह मंत्रलय ने विगत 19 अप्रैल को जीटीए मुख्यालय लालकोठी में चार वरिष्ठ आइएएस अधिकारियों को नियुक्त करने की एक सूची फैक्स के जरिए भेजा था.
जिसे जीटीए चीफ विमल गुरुंग ने प्राप्त किया था. इस संबंध में 23 अप्रैल को स्थानीय सिंगामरी स्थित पार्टी कार्यालय मं गोजमुमो समर्पित जीटीए सदस्यों की एक बैठक हुई थी. बैठक में जीटीए सभासदों ने चार वरिष्ठ आइएएस अधिकारियों में राज्य के भूमि विभाग के सचिव व वरिष्ठ आइएएस अधिकारी आरडी मीणा को जीटीए मुख्यसचिव के पद पर नियुक्त कराने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया था.
24 अप्रैल को इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री के सामने पेश किया गया. मुख्यमंत्री ने एक हफ्ते के अंदर आरडी मीणा को जीटीए मुख्यसचिव के पद पर स्थानांतरण करने का आश्वासन दिया हैं.