ग्रामीण कौशल योजना का शुभारंभ

फोटो,नं.-10 (दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते अतिथि )जमुई. जीविका के सहयोग से चलाये जा रहे नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर के दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना का उद्घाटन महिसौड़ी स्थित एक निजी भवन के सभागार में जिला कार्यक्रम प्रबंधक विक्रांत शंकर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 9:05 PM

फोटो,नं.-10 (दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते अतिथि )जमुई. जीविका के सहयोग से चलाये जा रहे नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर के दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना का उद्घाटन महिसौड़ी स्थित एक निजी भवन के सभागार में जिला कार्यक्रम प्रबंधक विक्रांत शंकर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन फाउंडेशन द्वारा किया गया है. इसके माध्यम से ग्रामीण कौशल योजना के तहत सभी युवा-युवतियों को आत्मनिर्भर बनने का प्रशिक्षण तीन माह तक दिया जायेगा. इस प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक करने के पश्चात सभी युवा-युवतियों को छात्रवृत्ति और विभिन्न कंपनियों में नौकरी भी दिलायी जायेगी. जिला कार्यक्रम प्रबंधक विक्रांत शंकर ने बताया कि इस प्रशिक्षण का एक मात्र उद्देश्य है युवा-युवतियों में व्याप्त बेरोजगारी को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास भी करना. इस दौरान पूरे जिले में सात सौ युवा-युवतियों को कौशल योजना के तहत प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस अवसर पर प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक अमित कुमार, राजीव कुमार, नंदकिशोर राय, प्रभाकर कुमार, निलेश कुमार, रिजवान,कुमारी ट्विंकल सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version