राशि गबन को लेकर दर्ज करायी प्राथमिकी
जमुई. सदर प्रखंड क्षेत्र के लोहरा निवासी मो नाजिम की पत्नी मुसरत नाजिम ने एलआइसी के प्रीमियम की राशि जमा करने के नाम पर 9 लाख 62 हजार 64 रुपया गबन करने को लेकर एलआईसी एजेंट मो अब्बास अली हैदर पर सदर थाना में आवेदन देकर मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने थाना को दिये आवेदन […]
जमुई. सदर प्रखंड क्षेत्र के लोहरा निवासी मो नाजिम की पत्नी मुसरत नाजिम ने एलआइसी के प्रीमियम की राशि जमा करने के नाम पर 9 लाख 62 हजार 64 रुपया गबन करने को लेकर एलआईसी एजेंट मो अब्बास अली हैदर पर सदर थाना में आवेदन देकर मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने थाना को दिये आवेदन में अब्बास अली से रुपये की मांग करने पर गाली-ग्लौज करने और पैसा देने से इंकार करने की भी बात कही है. मुसरत नाजिम ने थानाध्यक्ष से उसे अविलंब गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की मांग की है.