चिलचिलाती धूप व गरमी से परेशानी
लक्ष्मीपुर. विगत तीन-चार दिनों से चिलचिलाती धूप व गरमी से लोग परेशान हैं. भीषण गरमी तथा लू चलने से सुबह नौ बजे से ही लोग घरों में दुबकने के लिए मजबूर हो जा रहे हैं. इस दौरान बाजार आदि तो खुला रहता है लेकिन दुकानों में सन्नाटा पसरा रहता है. शाम पांच बजे के बाद […]
लक्ष्मीपुर. विगत तीन-चार दिनों से चिलचिलाती धूप व गरमी से लोग परेशान हैं. भीषण गरमी तथा लू चलने से सुबह नौ बजे से ही लोग घरों में दुबकने के लिए मजबूर हो जा रहे हैं. इस दौरान बाजार आदि तो खुला रहता है लेकिन दुकानों में सन्नाटा पसरा रहता है. शाम पांच बजे के बाद से ही बाजार में लोगों की आवाजाही शुरू हो पाती है और बाजार में रौनक देखने को मिलती है. साथ ही इस भीषण गरमी में जल स्तर तेजी से भाग रहा है. तालाब आदि तो कब के सूख चुके हैं और कुआं भी सूखने के कगार पर हैं. यदि कुछ दिन और यही हाल रहा तो कुआं के साथ चापाकल का भी जल स्तर नीचे चला जायेगा और लोगों के समक्ष पेयजल की समस्या खड़ी हो जायेगी.