प्रखंड क्षेत्र में नहीं हो रहा सही ढंग से फसल क्षतिपूर्ति अनुदान का वितरण

जमुई. जिले के खैरा प्रखंड में सही तरीके से फसल क्षतिपूर्ति की राशि का वितरण सही तरीके से नहीं होने के कारण किसानों में आक्रोश व्याप्त है. किसानों की मानें तो हमलोगों ने सभी जरूरी कागजात को आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर किसान सलाहकार को दे दिया है. लेकिन अभी तक हमलोगों को फसल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2015 7:05 PM

जमुई. जिले के खैरा प्रखंड में सही तरीके से फसल क्षतिपूर्ति की राशि का वितरण सही तरीके से नहीं होने के कारण किसानों में आक्रोश व्याप्त है. किसानों की मानें तो हमलोगों ने सभी जरूरी कागजात को आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर किसान सलाहकार को दे दिया है. लेकिन अभी तक हमलोगों को फसल क्षतिपूर्ति की राशि नहीं मिल पायी है. हमलोग प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा-लगा कर थक चुके है. जब हमलोग प्रखंड के कर्मियों से पूछते हैं कि फसल क्षतिपूर्ति अनुदान की राशि कब मिलेगी तो वे इतना ही कहते हैं कि अभी किसानों के कागजातों की जांच की जा रही है. कई किसानों ने बताया कि अधिकारी कहते हैं कि शीघ्र ही राशि का वितरण किया जायेगा. अधिकारियों की इन बातों को सुन-सुन कर हमलोग परेशान हो चुके हैं. वहीं प्रखंड के कुछ अधिकारियों ने बताया कि किसान सलाहकार द्वारा किसानों से आवेदन पत्र के साथ जमीन की रसीद,बैंक खाता व पहचान पत्र की छाया प्रति ली गयी है. अधिकांश किसानों के जमीन के दस्तावेज की जांच राजस्व कर्मचारी द्वारा की जा चुकी है. जिन पंचायतों की जांच पूरी हो गयी है उन पंचायत के किसानों को आरटीजीएस के माध्यम से क्षतिपूर्ति की राशि का स्थानांतरण किया जा रहा है. हालांकि व्यापक पैमाने पर किसान सलाहकारों का एक जगह से दूसरी जगह स्थानांतरण कर दिये जाने के कारण राशि वितरण में भी परेशानी हो रही है. कहते हैं कृषि पदाधिकारी वहीं इस बाबत पूछे जाने पर जिला कृषि पदाधिकारी ब्रजकिशोर जोशी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में किसानों से प्राप्त लगभग पांच हजार आवेदनों में से अधिकांश आवेदनों की जांच की जा चुकी है. शेष बचे किसानों के बीच शीघ्र ही राशि का वितरण कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version