सम्मेलन की सफलता को लेकर क्षेत्र भ्रमण जारी

जमुई. आगामी 25 मई को स्थानीय शिल्पा विवाह भवन में होने वाले अतिपिछड़ा जुटान महा सम्मेलन की तैयारी की सफलता को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा छोटी-छोटी टोली बना कर जिले के सभी प्रखंडों का दौरा किया जा रहा है. उक्त बातों की जानकारी जिला प्रवक्ता उपेंद्र आजाद ने दी. उन्होंने बताया कि अतिपिछड़ा जुटान महा सम्मेलन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2015 8:05 PM

जमुई. आगामी 25 मई को स्थानीय शिल्पा विवाह भवन में होने वाले अतिपिछड़ा जुटान महा सम्मेलन की तैयारी की सफलता को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा छोटी-छोटी टोली बना कर जिले के सभी प्रखंडों का दौरा किया जा रहा है. उक्त बातों की जानकारी जिला प्रवक्ता उपेंद्र आजाद ने दी. उन्होंने बताया कि अतिपिछड़ा जुटान महा सम्मेलन अपने आप में ऐतिहासिक सम्मेलन होगा और इसका उद्घाटन लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान द्वारा किया जायेगा. इस अवसर पर लोजपा अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सत्यानंद शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष पारसनाथ गुप्ता भी मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि सम्मेलन के पश्चात सांसद कई कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे. आगामी 27 मई को राजग सरकार के एक वर्ष पूरा होने जिले में आयोजित कार्यक्रम में भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और सांसद भी भाग लेंगे.

Next Article

Exit mobile version