तृणमूल सांसद अंबिका बनर्जी नहीं रहे
कोलकाता के निजी अस्पताल में ली अंतिम सांसहावड़ा : तृणमूल कांग्रेस सांसद अंबिका बनर्जी का गुरुवार को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. वह 86 वर्ष के थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी व दो बेटियां हैं. कृषि विपणन मंत्री अरूप रॉय ने बताया कि हावड़ा […]
कोलकाता के निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस
हावड़ा : तृणमूल कांग्रेस सांसद अंबिका बनर्जी का गुरुवार को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. वह 86 वर्ष के थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी व दो बेटियां हैं.
कृषि विपणन मंत्री अरूप रॉय ने बताया कि हावड़ा क्षेत्र से सांसद अंबिका बनर्जी को कुछ दिन पहले अस्पताल में भरती कराया गया था. उनकी प्रोस्टेट ग्रंथि व गुर्दे में समस्या थी. गौरतलब है कि अंबिका बनर्जी का राजनीतिक कॅरियर कांग्रेस के साथ शुरू हुआ था और वह वर्ष 1982 से 2006 के बीच विधायक रहे थे.
वह 1996 से 2006 के बीच विपक्ष के उपनेता भी रहे थे. हालांकि, वह 2006 में तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव हार गये थे. तीन साल बाद हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने माकपा के स्वदेश चक्रवती को हराया.
अंबिका बनर्जी का जन्म 28 अगस्त 1928 को हुआ था. वह मेकेनिकल इंजीनियर थे और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (कैब) तथा इंडियन फुटबॉल एसोसिएशन जैसे विभिन्न खेल संगठनों से जुड़े रहे हैं.