पानी टंकी खराब, इधर उधर भटकते हैं लोग
फोटो,नं.- 6 बंद पड़ी पानी टंकी.प्रतिनिधि, जमुई नगर परिषद क्षेत्र के खैरमा मुहल्ले में पीएचइडी द्वारा मध्य विद्यालय खैरमा के समीप लगाया गया पानी टंकी विगत दस माह से बंद होने के कारण लोगों को इस भीषण गरमी में शुद्ध पेयजल के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी रही है. लोगों की मानें तो पानी टंकी […]
फोटो,नं.- 6 बंद पड़ी पानी टंकी.प्रतिनिधि, जमुई नगर परिषद क्षेत्र के खैरमा मुहल्ले में पीएचइडी द्वारा मध्य विद्यालय खैरमा के समीप लगाया गया पानी टंकी विगत दस माह से बंद होने के कारण लोगों को इस भीषण गरमी में शुद्ध पेयजल के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी रही है. लोगों की मानें तो पानी टंकी बंद होने के कारण पानी दूसरी जगह से लाना पड़ता है. जिसके कारण हमलोगों को काफी परेशानी हो रही है. खैरमा निवासी कारू साह, विनोद साह, नरेश साह, मनीष कुमार, रंजय कुमार, सुरेश साह, बिंदेश्वरी मांझी, सुरेश रजक,भरत मंडल, रवींद्र साह, शंकर मंडल की मानें तो हमारे मुहल्ले में लगा पानी टंकी विगत दस माह से भी अधिक समय से बंद पड़ा है. जिसके कारण दो सौ से अधिक घर के लोगों को शुद्ध पेयजल के लिए काफी मुश्किल उठानी पड़ रही है. लोगों की मानें तो हमलोगों ने कई बार पीएचइडी और जिला प्रशासन को इस बंद पड़े पानी टंकी को चालू कराने के लिए लिखित सूचना भी दी और कई बार मौखिक जानकारी भी दी. लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है. पीएचइडी के अधिकारी बस इतना ही कहते हैं कि शीघ्र ही इस बंद पड़े पानी टंकी को चालू करा दिया जायेगा. अगर यही आलम रहा तो हमलोग सड़क पर उतर कर शुद्ध पेयजल के लिए आंदोलन करने को बाध्य हो जायेंगे. कहते हैं पीएचइडी के कार्यपालक अभियंतापीएचइडी के कार्यपालक अभियंता शिवशंकर दयाल ने इस बाबत पूछे जाने पर बताया कि खैरमा में स्थित पानी टंकी का बोरिंग फेल हो चुका है. उक्त जगह पर नया बोरिंग कराने के लिए सरकार को लिखित प्रस्ताव भेजा गया है. स्वीकृति मिलते ही नया बोरिंग करा कर बंद पड़े पानी टंकी को शीघ्र चालू करा दिया जायेगा.