23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान के जरिये समलैंगिक विवाह को आयरलैंड में मान्यता, अभिनेता फैरल ने दी बधाई

लॉस एंजिलिस : मतदान के जरिये समलैंगिक विवाह को मान्यता देने वाले आयरलैंड के मतदाताओं को अभिनेता कॉलिन फैरल ने बधाई दी है. आयरिश अभिनेता ने कहा कि आज आयरलैंड ने इस तरह अपना दिल दिखाया कि पूरा विश्व उसे देख रहा है. कैसे हमने अपना भविष्य 24 घंटों में बदल लिया, कैसे हमने अपनी […]

लॉस एंजिलिस : मतदान के जरिये समलैंगिक विवाह को मान्यता देने वाले आयरलैंड के मतदाताओं को अभिनेता कॉलिन फैरल ने बधाई दी है. आयरिश अभिनेता ने कहा कि आज आयरलैंड ने इस तरह अपना दिल दिखाया कि पूरा विश्व उसे देख रहा है. कैसे हमने अपना भविष्य 24 घंटों में बदल लिया, कैसे हमने अपनी राह रोशन की, कैसे हमने उनके लिए एक बेहतर और उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित किया जो इस खूबसूरत धरती को अपना घर कहते हैं. वाह, आयरलैंड के नागरिकों.

इससे पहले नवंबर में फैरल ने संडे वल्र्ड में एक पत्र लिख कर आयरलैंड के मतदाताओं से समलैंगिक अधिकारों का समर्थन करने का आग्रह किया था. ट्रू डिटेक्टिव के सितारे फैरल के लिए यह लड़ाई निजी थी, क्योंकि उनके भाई भी समलैंगिक हैं. इसके साथ ही आयरलैंड आज दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया जहां लोगों के वोट के आधार पर समलैंगिक विवाह की मंजूरी दी गयी है और डबलिन में बड़ी संख्या में भीड़ इसके समर्थन में एकित्रत हुई जो एक समय सबसे शिक्तशाली रहे कैथलिक चर्च के लिए झटका है. हजारों समलैंगिक विवाह समर्थक एकित्रत हुए और परिणाम सामने आने पर उन्होंने सतरंगी झंडे लहराकर खुशी जताई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें