पुरुलिया : पुरुलिया में पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र को उसके शिक्षक ने जवाब नहीं देने के कारण कथित रुप से इतना पीटा की वह बीमार हो गया और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि यहां से 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बंडवान के बंग मन उच्च विद्यालय में पढ़ने वाले इस 12 वर्षीय लड़के की उसके शिक्षक ने बीते गुरुवार को पिटाई की थी. उन्होंने बताया कि लड़के के माता पिता द्वारा आज उस शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इस प्राथमिकी में कहा गया है कि स्कूल से लौटने पर लड़के ने अपने पीठ पर छिलने के निशान दिखाए और परिवार को बताया कि उसके शिक्षक ने छड़ी से उसकी पिटाई की है.
इसके बाद वह बीमार हो गया और उसे बंदवान ब्लॉक अस्पताल भर्ती कराया गया. यहां से उसे सोमवार को जमशेदपुर के टाटा मुख्य अस्पताल भेज दिया गया, जहां कल उसकी मृत्यु हो गई. पुलिस ने बताया कि छात्र का शव आज बंडवान वापस आ गया और उसका पोस्टमार्टम कराया गया है. स्कूल प्रशासन से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने इस घटना पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.