वार्षिक परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न

फोटो,नं.- 14 (परीक्षा देते छात्र )जमुई. शहर के महिसौड़ी स्थित मदरसा अशरफिया मुख्तारुल उलूम में सोमवार को वार्षिक परीक्षा के तहत अंतिम पत्र गणित की परीक्षा ली गयी. इस बाबत जानकारी देते हुए मदरसा के संचालक मौलाना फारुख अशरफी ने बताया कि उक्त परीक्षा का आयोजन बीस मई से ही किया जा रहा है. जिसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 8:05 PM

फोटो,नं.- 14 (परीक्षा देते छात्र )जमुई. शहर के महिसौड़ी स्थित मदरसा अशरफिया मुख्तारुल उलूम में सोमवार को वार्षिक परीक्षा के तहत अंतिम पत्र गणित की परीक्षा ली गयी. इस बाबत जानकारी देते हुए मदरसा के संचालक मौलाना फारुख अशरफी ने बताया कि उक्त परीक्षा का आयोजन बीस मई से ही किया जा रहा है. जिसमें अरबी, फारसी, उर्दू, हिंदी, अंगरेजी, दिनयात, मंतिक, फलसफा, हदीश, तफसिर आदि विषयों की परीक्षा ली गयी. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में लगभग सौ छात्रों ने भाग लिया. परीक्षा के दौरान पर्यवेक्षक के रुप में जामिया शहबाजिया भागलपुर के हजरत मौलाना फारुख आलम साहब मौजूद थे. इस अवसर पर मौलाना मुसलिम अहमद,मौलाना रिजवान अहमद,मुफ्ती शाहिद रजा,मौलाना शमीमउल्लाह,मौलाना ईिलयास,हाजी मो. फारुख आजम,कारी गुलाम यासीन समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version