सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन लोग घायल

जमुई. सदर थाना क्षेत्र के गरसंडा पुल के समीप टेंपो और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार भछियार निवासी विक्रम कुमार,संग्रामपुर निवासी दिनेश पांडेय,दाबिलगढ़ निवासी युगल किशोर यादव,सुशीला देवी व विकास कुमार एक ही ऑटो पर सवार होकर जमुई आ रहे थे. इसी दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 8:05 PM

जमुई. सदर थाना क्षेत्र के गरसंडा पुल के समीप टेंपो और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार भछियार निवासी विक्रम कुमार,संग्रामपुर निवासी दिनेश पांडेय,दाबिलगढ़ निवासी युगल किशोर यादव,सुशीला देवी व विकास कुमार एक ही ऑटो पर सवार होकर जमुई आ रहे थे. इसी दौरान गरसंडा पुल के समीप गिद्धौर निवासी रणवीर कुमार की अनियंत्रित बाइक से साइड लेने में ऑटो अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गयी. जिससे उसमें बैठे सभी लोग घायल हो गये.स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज हेतु सदर अस्पताल लाया गया.

Next Article

Exit mobile version