विधानसभा सम्मेलन को लेकर भाजपा ने चलाया जनसंपर्क अभियान

सिकंदरा. आगामी 14 जून को सिकंदरा मध्य विद्यालय के मैदान में आयोजित किये जाने वाले सम्मेलन को लेकर भाजपा नेताओं ने सोमवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. इस के तहत भाजपा नेताओं ने सिकंदरा प्रखंड के कई गांवों का भ्रमण करके कार्यकर्ताओं से अभी से सक्रिय होने का अपील किया. ताकि सम्मेलन को सफल बनाया जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 9:05 PM

सिकंदरा. आगामी 14 जून को सिकंदरा मध्य विद्यालय के मैदान में आयोजित किये जाने वाले सम्मेलन को लेकर भाजपा नेताओं ने सोमवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. इस के तहत भाजपा नेताओं ने सिकंदरा प्रखंड के कई गांवों का भ्रमण करके कार्यकर्ताओं से अभी से सक्रिय होने का अपील किया. ताकि सम्मेलन को सफल बनाया जा सकें. जनसंपर्क अभियान के दौरान भाजपा के नये सदस्यों से भी मिल कर उनकी सदस्यता सुनिश्चित करवायी गयी.भाजपा के जिला मंत्री सोनेलाल पासवान और सिकंदरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी महादेव मांझी ने बताया कि 14 जून को आयोजित होने वाला सम्मेलन ऐतिहासिक होगा और इसी सम्मेलन से भाजपा विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेगी. नेता द्वय ने बताया कि लालू यादव व नीतीश के बेमेल प्रबंधन से आम जनता में काफी नाराजगी देखी जा रही है और आगामी चुनाव में इस बेमेल गंठबंधन को उखाड़ फंेकने का मन बना चुकी है. मौके पर प्रखंड भाजपा अध्यक्ष गौरी शंकर सिंह,वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल दीक्षित,अल्प संख्यक मोरचा के पूर्व जिलाध्यक्ष मो.जावेद इकबाल,जल प्रबंधन प्रकोष्ठ को अशोक केसरी,शिवदानी सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version