परिजनों के विलाप से माहौल गमगीन
फोटो 3 ए (रोते-बिलखते परिजन)खैरा. सोमवार की देर रात्रि को अपराधियों द्वारा तेतरियाटांड़ निवासी पशु चिकित्सक पैरु यादव की हत्या पत्थर से पीट-पीट कर दिया गया था. पैरु यादव की हत्या की खबर सुन कर परिजन आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे. शव को देखते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. परिजनों की चीत्कार व […]
फोटो 3 ए (रोते-बिलखते परिजन)खैरा. सोमवार की देर रात्रि को अपराधियों द्वारा तेतरियाटांड़ निवासी पशु चिकित्सक पैरु यादव की हत्या पत्थर से पीट-पीट कर दिया गया था. पैरु यादव की हत्या की खबर सुन कर परिजन आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे. शव को देखते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. परिजनों की चीत्कार व विलाप से माहौल गमगीन हो गया था. मृतक की पत्नी जसवा देवी, मां कौसिया देवी, पिता छत्तर यादव व बहन कंचन कुमारी दहाड़ मार कर रो रही थी. मृतक के पुत्र आनंद कुमार, बमबम कुमार, अनुरूप कुमार अपने पिता को खोज रहे थे. घटना से जहां परिजन गमगीन थे. वहीं पड़ोसी व ग्रामीण मृतक के परिजनों को ढ़ाढस बंधा रहे थे.