गृह रक्षा वाहिनी के सदस्यों की हड़ताल बारहवें दिन भी जारी
जमुई. गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के सदस्यों की एक बैठक स्थानीय कचहरी चौक पर जिलाध्यक्ष जयदेव यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में गृह रक्षकों को शत-प्रतिशत कर्तव्य पर रखने,सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को लागू करने,उम्र सीमा साठ वर्ष करने,सेवानिवृत्ति के पश्चात एकमुश्त तीन लाख रुपया देने व गृह रक्षकों के आश्रितों को […]
जमुई. गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के सदस्यों की एक बैठक स्थानीय कचहरी चौक पर जिलाध्यक्ष जयदेव यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में गृह रक्षकों को शत-प्रतिशत कर्तव्य पर रखने,सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को लागू करने,उम्र सीमा साठ वर्ष करने,सेवानिवृत्ति के पश्चात एकमुश्त तीन लाख रुपया देने व गृह रक्षकों के आश्रितों को सरकारी नौकरी देने तथा एकमुश्त दस लाख रुपया देने की मांग को लेकर सुचारु रुप से हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया गया. मौके पर उपस्थित गृह रक्षकों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष जयदेव यादव ने कहा कि हम सबों की हड़ताल बारहवें दिन भी जारी है. आगामी 28 मई को अपनी मांगों को लेकर समाहरणालय में डीएम व एसपी का घेराव किया जायेगा तथा 30 मई को मंत्री व विधायक के आवास का घेराव किया जायेगा. उन्होंने बताया कि नौ जून को गृहरक्षक सपरिवार पटना में राज्य सरकार की घेराबंदी करेंगे. इस अवसर पर सचिव अमोद सिंह,मनोज कुमार,बबन तिवारी,विनोद सिंह,बिरंची यादव,सुनील सिंह,शशि कुमार सिंह के अलावे दर्जनों गृह रक्षक मौजूद थे.