फोटो : 13 (विधायक सुमित कुमार सिंह का फाईल फोटो)प्रतिनिधि, चकाई स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल कर क्षेत्र की समस्या से अवगत करवा कर इसके निष्पादन की मांग किया है. इसकी जानकारी देते हुए विधायक श्री सिंह ने कहा कि सीएम से बोझायत पुल, बरनार जलाशय परियोजना सहित चकाई को अनुमंडल बनाने पर चर्चा की गयी है. इसके अलावा चकाई और सोनो प्रखंड के गांवों में बिजली की समस्या को दूर करवाने को ले कर भी जानकारी दिया है़ विधायक श्री सिंह ने कहा कि मेरे लिए क्षेत्र का विकास होना काफी अहमियत रखता है़ विधायक श्री सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय मुख्यमंत्री का ध्यान वर्ष 2012 में किये गये बोझायत पुल के शीघ्र निर्माण की घोषणा की ओर आकृष्ट कराया गया है. विधायक श्री सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने समस्या को गंभीरता से सुनने के बाद कहा कि चकाई को अनुमंडल बनाने के संबंध में जल संसाधन मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में बनी अधिकार प्राप्त मंत्रिमंडलीय समिति ने सहमति जता दिया है. चकाई अनुमंडल बनाये जाने के मानदंड पर उपयुक्त साबित हुआ है. माननीय मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को शीघ्र इन सभी मामलों की अद्यतन स्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया. उन्होंने आश्वासन दिया है कि विकास के मुद्दे पर पूरा सहयोग मिलेगा़
BREAKING NEWS
क्षेत्र की समस्या से सीएम को कराया अवगत
फोटो : 13 (विधायक सुमित कुमार सिंह का फाईल फोटो)प्रतिनिधि, चकाई स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल कर क्षेत्र की समस्या से अवगत करवा कर इसके निष्पादन की मांग किया है. इसकी जानकारी देते हुए विधायक श्री सिंह ने कहा कि सीएम से बोझायत पुल, बरनार जलाशय परियोजना सहित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement