आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

फोटो,नं.- 14 (सड़क जाम करते लोग )लक्ष्मीपुर. थाना क्षेत्र के हारचक गांव से आठ दिन पूर्व से लापता महिला का शव खैरी पहाड़ के समीप एक कुआं से बरामद होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को जमुई-खड़गपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार हारचक निवासी बिंदा देवी एक सप्ताह पूर्व अपने गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 8:05 PM

फोटो,नं.- 14 (सड़क जाम करते लोग )लक्ष्मीपुर. थाना क्षेत्र के हारचक गांव से आठ दिन पूर्व से लापता महिला का शव खैरी पहाड़ के समीप एक कुआं से बरामद होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को जमुई-खड़गपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार हारचक निवासी बिंदा देवी एक सप्ताह पूर्व अपने गांव से बगल के गांव में गयी है. इसके बाद वह लापता हो गयी थी. परिजनों ने अपहरण व हत्या की आशंका जताते हुए गांव के ही विजय यादव और जगदीश यादव को नामजद करते हुए थाना में मामला दर्ज करवाया था. जाम कर रहे प्रदर्शनकारियों ने बताया कि बिंदा देवी को डायन का आरोप लगा कर प्रताडि़त किया जा रहा था. नामजद लोगों द्वारा उसे जान से मारने की भी धमकी दी गयी थी. मंगलवार को महिला की लाश मिलने से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया और जाम कर रहे लोग बार-बार एसपी को जाम स्थल पर बुलाने व अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. जाम की सूचना पाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मुर्मू व अवर निरीक्षण विनोद झा ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम तोड़वाया. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मृतक के आश्रितों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपये का चेक प्रदान किया और पिड़रौन के मुखिया ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपया भी दिया.

Next Article

Exit mobile version