Loading election data...

काबुल: आतंकी हमला नाकाम, 4 तालिबानी आतंकी ढेर

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी से सटे इलाके में रात भर हुई घेराबंदी के बाद बुधवार तड़के भारी हथियारों से लैस चार तालिबानी हमलावरों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया. कई घंटों तक जारी मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों को आज सुबह यह सफलता मिली. जानकारी के मुताबिक इस हमले में कोई नागरिक या सुरक्षाकर्मी हताहत नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 11:27 AM

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी से सटे इलाके में रात भर हुई घेराबंदी के बाद बुधवार तड़के भारी हथियारों से लैस चार तालिबानी हमलावरों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया. कई घंटों तक जारी मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों को आज सुबह यह सफलता मिली. जानकारी के मुताबिक इस हमले में कोई नागरिक या सुरक्षाकर्मी हताहत नहीं हुआ है. उप गृह मंत्री मोहम्मद अयूब सालंगी ने बताया कि घटनास्थल से एक रॉकेट ग्रेनेड लांचर, तीन स्वचालित राइफलों और एक हथगोले समेत कई हथियार बरामद किए गये हैं.

अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से मो. अयूब सालंगी ने बताया है कि इस दौरान कोई भी नागरिक या सैन्यकर्मी हताहत नहीं हुआ है. काबुल के पुलिस प्रमुख जनरल अब्दुल रहमान रहीमी ने एक गेस्ट हाउस के बाहर संवाददाताओं को बताया कि हमलावरों को उनके लक्ष्य तक पहुंचने से पहले मार गिराया गया. काबुल स्थित इसी गेस्ट हाउस को आतंकी हमलावरों ने निशाना बनाया था.

काबुल शहर के पूरे वजीर अकबर खान जिले में स्वचालित हथियारों की लगातार बौछार और भारी संख्या में विस्फोटों की आवाज आज सुबह पांच बजे बंद हुई. हमले वाली जगह पर कई दूतावास और विदेशी कपंनियां स्थित है. तालिबान ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर हमले की जिम्मेदारी ली है. उल्लेखीय है कि इससे पहले, बीते सोमवार को अफगानिस्तान के अशांत दक्षिणी हिस्से में तालिबान के कई हमलों में कम से कम 26 अफगान पुलिसकर्मी या सैनिक मारे गये थे.

Next Article

Exit mobile version