क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता : अन्नपूर्णा

झुमरीतिलैया : गौरी शंकर मुहल्ला स्थित नव निर्मित पीसीसी पथ का उदघाटन कोडरमा विधायक अन्नपूर्णा देवी ने गुरुवार को किया. मौके पर एक सभा का आयोजन किया गया. विधायक ने कहा कि क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता है. एक-एक कर समस्याओं का निदान करने का प्रयास कर रही हूं. वहीं वार्ड के रामरतन महर्षि व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:35 PM

झुमरीतिलैया : गौरी शंकर मुहल्ला स्थित नव निर्मित पीसीसी पथ का उदघाटन कोडरमा विधायक अन्नपूर्णा देवी ने गुरुवार को किया. मौके पर एक सभा का आयोजन किया गया. विधायक ने कहा कि क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता है.

एक-एक कर समस्याओं का निदान करने का प्रयास कर रही हूं. वहीं वार्ड के रामरतन महर्षि व प्रो बीरेंद्र सिंह ने वार्ड की समस्याओं को रखते हुए कहा कि यहां बिजली की घोर समस्या है. इसके लिए उन्होंने एक ट्रांसफारमर देने की मांगी की. साथ ही जयनगर फीडर से हटा कर शहर के फीडर से इस वार्ड की बिजली सप्लाई करवाने की बात कही. जिसे तुरंत विधायक ने ठीक कराने का आश्वासन दिया.

कार्यक्रम को सुरेश जैन, वार्ड पर्षद रीता देवी, विधायक प्रतिनिधि विनय कुमार बेलू, गुलाम जिलानी सहित कई लोगों ने संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन नवीन जैन ने किया. अध्यक्षता वार्ड पर्षद पिंकी जैन ने की.

संचालन राम रतन महर्षि ने किया. मौके पर वार्ड पर्षद आशा पांडेय, आशा देवी, नारायण वर्णवाल, अशोक दास गुप्ता, काल्टू सरकार, कुलदीप यादव, दिलीप शर्मा, नारायण सिंह, गौतम सिंह, दिनेश सिंह, सज्जन शर्मा, रवि कपसिमे, सुरेश प्रसाद, टून्नू जैन, बीरू गंगवाल, विकास पाटनी, सरोज जैन, बीरू मोदी, विशाल मोदी, गायत्री देवी, शीला देवी, कृष्ण मोहन प्रसाद, शैलेश कुमार शोलू आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version