जमीनी विवाद में मारपीट,चार घायल

जमुई. जिले के चरकापत्थर थाना क्षेत्र के गढ़ टांड गांव में हुए जमीनी विवाद में मारपीट में चार लोग बुरी तरह से घायल हो गये. पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को सोनो अस्पताल भिजवाया. जहां से चिकित्सकों ने सभी घायलोें को बेहतर ईलाज के निए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 8:06 PM

जमुई. जिले के चरकापत्थर थाना क्षेत्र के गढ़ टांड गांव में हुए जमीनी विवाद में मारपीट में चार लोग बुरी तरह से घायल हो गये. पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को सोनो अस्पताल भिजवाया. जहां से चिकित्सकों ने सभी घायलोें को बेहतर ईलाज के निए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार गढ़ टांड गांव के प्रकाश मंडल ने जमीन बटवारे को लेकर अंचल कार्यालय में जमीनी विवाद को लेकर आवेदन दिया था. जिसकी नापी 24 मई को हुई थी. नापी के उपरांत बुधवार को प्रकाश मंडल जब लिटो मंडल से जमीन का कागजात मांगने गये तो वह कहने लगा कि हम इस नापी को नहीं मानते है. इसके बाद लिटो मंडल,शंभू मंडल,बुधन मंडल व ओंकार मंडल ने मारपीट कर प्रकाश मंडल को घायल कर दिया. मारपीट की खबर सुनकर प्रकाश मंडल का भाई बाबुलाल मंडल,दीपक कुमार और पत्नी बिहुला देवी जब बचाने पहंुची तो उनलोगों ने इन सबों को भी मारपीट कर घायल कर दिया. वहीं पुलिस की माने तो मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version