बिहार राज्य खाद्य आयोग के सदस्य ने की बैठक
जमुई. राज्य खाद्य आयोग के सदस्य रामनरेश कुमार मालाकार ने राज्य खाद्य निगम के अधिकारियों के साथ बुधवार को स्थानीय परिसदन भवन में बैठक की और राज्य सरकार के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा भी की. बैठक के दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए बताया कि वितरण प्रणाली को और अधिक […]
जमुई. राज्य खाद्य आयोग के सदस्य रामनरेश कुमार मालाकार ने राज्य खाद्य निगम के अधिकारियों के साथ बुधवार को स्थानीय परिसदन भवन में बैठक की और राज्य सरकार के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा भी की. बैठक के दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए बताया कि वितरण प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ बनाये तथा कूपन व्यवस्था ने व्याप्त खामियों को यथाशीघ्र दूर करें. डोर टू डोर डिलेवरी व कंप्यूटराइज कांटा से तौल कर गाड़ी को डिलेवरी के लिए भेजे. सदस्य श्री मालाकार ने निर्देश देते हुए कहा कि इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि कोई भी गरीब या जरूरत मंद व्यक्ति वंचित ना रह जाये. इस अवसर पर जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम मो खालिद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी मुकेश दत शर्मा के अलावे दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.