पुलिस ने किया नक्सली बंकर ध्वस्त
खैरा (जमुई). प्रखंड क्षेत्र के गिद्धेश्वर जंगल में बुधवार संध्या सीआरपीएफ एवं कोबरा बटालियन द्वारा सर्च ऑपरेशन के दौरान एक नक्सली बंकर को ध्वस्त किया गया है. इस दौरान पुलिस ने तीन वोल्ट का 15 बैटरी, एक क्विंटल अमोनियम नाइट्रेट, दूरबीन, खाना बनाने का सामान, नक्सली वर्दी, साहित्य आदि भी बरामद किया. जानकारी के अनुसार […]
खैरा (जमुई). प्रखंड क्षेत्र के गिद्धेश्वर जंगल में बुधवार संध्या सीआरपीएफ एवं कोबरा बटालियन द्वारा सर्च ऑपरेशन के दौरान एक नक्सली बंकर को ध्वस्त किया गया है. इस दौरान पुलिस ने तीन वोल्ट का 15 बैटरी, एक क्विंटल अमोनियम नाइट्रेट, दूरबीन, खाना बनाने का सामान, नक्सली वर्दी, साहित्य आदि भी बरामद किया. जानकारी के अनुसार इस दौरान एक सीआरपीएफ के जवान और पुलिस का खोजी कुत्ते बीमार हो गया है. उपर्यक्त बातों की पुष्टि करते हुए गरही सीआरपीएफ कैंप के सहायक कमांडेंट परशुराम कुमार ने बताया कि नक्सलियों की टोह में पुलिस द्वारा गिद्धेश्वर जंगल में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.