सारडॉनिक्स स्कूल ने की भूकंप पीडि़तों की मदद

-स्कूल के निदेशक ने सहायता के लिए 25 हजार की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दीफोटो 5 (डीएम के ड्राफ्ट सौंपते सारडॉनिक्स के निदेशक) प्रतिनिधि, झाझास्थानीय सरडॉनिक्स विद्यालय के निदेशक इएम अख्तर ने बिहार व नेपाल भूकंप पीडि़तों के सहायतार्थ मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 हजार रुपये की राशि दी. उन्होंने बुधवार को प्लस टू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 7:05 PM

-स्कूल के निदेशक ने सहायता के लिए 25 हजार की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दीफोटो 5 (डीएम के ड्राफ्ट सौंपते सारडॉनिक्स के निदेशक) प्रतिनिधि, झाझास्थानीय सरडॉनिक्स विद्यालय के निदेशक इएम अख्तर ने बिहार व नेपाल भूकंप पीडि़तों के सहायतार्थ मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 हजार रुपये की राशि दी. उन्होंने बुधवार को प्लस टू महात्मा गांधी उच्च विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे जमुई डीएम शशिकांत तिवारी को उक्त राशि का ड्राफ्ट दिया. इस कार्य के लिए डीएम श्री तिवारी ने उनकी सराहना की. विद्यालय के निदेशक श्री अख्तर ने कहा कि हाल में भूकंप से अपने पड़ोसी देश नेपाल व अपने राज्य बिहार में अपार जन-धन की क्षति हुई. स्कूल के निदेशक ने डीएम से कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा विद्यालय परिवार जिला प्रशासन के साथ कदम से कदम मिला कर आगे बढ़ने का संकल्प अभिव्यक्त करता है. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश कुमार,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी देवमुनी,विद्यालय के प्राचार्य विष्णु शर्मा, एमजीएस के प्राचार्य त्रिपुरारी प्रसाद आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version