पहाड़ी क्षेत्र में जल संकट

चकाई. लगातार बढ़ रहे गरमी से जलस्तर नीचे आ गया है. इससे कुआं तथा चापाकल बेकार साबित हो रहे हैं. इससे पहाड़ी क्षेत्र में जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. क्षेत्र के लोग बताते हैं जल स्तर नीचे जाने के कारण पहाड़ी क्षेत्र में बसे पतौआ, संतालपुर, कटियामा, परतापुर, चितरडीह सहित दर्जनों गांवों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 7:05 PM

चकाई. लगातार बढ़ रहे गरमी से जलस्तर नीचे आ गया है. इससे कुआं तथा चापाकल बेकार साबित हो रहे हैं. इससे पहाड़ी क्षेत्र में जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. क्षेत्र के लोग बताते हैं जल स्तर नीचे जाने के कारण पहाड़ी क्षेत्र में बसे पतौआ, संतालपुर, कटियामा, परतापुर, चितरडीह सहित दर्जनों गांवों के ग्रामीण नदी आदि में गड्ढा खोद कर पेयजल आदि की व्यवस्था कर रहे हैं. क्षेत्र के लोगों ने डीएम शशिकांत तिवारी से प्रभावित गांवों के लोगों के लिए पेयजल की व्यवस्था करवाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version