दुर्घटना में आरइओ कर्मी की मौत

सिमडेगा : शहरी क्षेत्र के हेलेनपुर के निकट सिमडेगा-रांची मुख्य पथ पर सड़क दुर्घटना में आरइओ विभाग के एक कर्मी की दर्दनाक मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक गुरुवार लगभग 12 बजे आरइओ कर्मी भट्ठीटोली निवासी तनवीर आलम उर्फ गुड्डू समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय से कुछ कागजात लेकर मोटरसाइकिल ट्रेजरी कार्यालय जा रहे थे. इसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:35 PM

सिमडेगा : शहरी क्षेत्र के हेलेनपुर के निकट सिमडेगा-रांची मुख्य पथ पर सड़क दुर्घटना में आरइओ विभाग के एक कर्मी की दर्दनाक मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक गुरुवार लगभग 12 बजे आरइओ कर्मी भट्ठीटोली निवासी तनवीर आलम उर्फ गुड्डू समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय से कुछ कागजात लेकर मोटरसाइकिल ट्रेजरी कार्यालय जा रहे थे.

इसी क्रम में हेलेनपुर के निकट एक अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. परिणाम स्वरूप उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया. टक्कर इतनी तीव्र थी कि मृतक के सिर के परखच्चे उड़ गये. घटना के बाद एसपी प्रभात कुमार, एसी सूर्य प्रकाश, सीओ एजाज अनवर व अन्य पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पहुंचे.

पुलिस ने शव को कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं एसपी प्रभात कुमार ने फोन के माध्यम से कोलेबिरा थाना व बांसजोर थाना को सूचित कर फरार वाहन को पकड़ने का निर्देश दिया. इधर सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने शव का अंत्यपरीक्षण कर परिजनों को सौंप दिया.

मृदुभाषी व हंसमुख थे तनवीर : घटना की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों व विभागीय कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गयी. विभागीय कर्मचारियों ने बताया कि तनवीर आलम काफी मृदुभाषी व हंसमुख थे. कर्मचारियों ने बताया कि वे दिन भर साथी कर्मियों को अपनी बातों से हंसाते रहते थे. सभी कर्मियों ने उनकी मृत्यू पर गहरा शोक प्रकट किया है.

Next Article

Exit mobile version