काठमांडो : पिछले महीने आये विनाशकारी भूकंप के बाद नेपाल में लगातार भूकंप के झटके आ रहे हैं और देश के मध्य एवं उत्तरी हिस्सों में आज चार से अधिक तीव्रता के भूकंप के तीन झटके महसूस किये गये. काठमांडो स्थित राष्ट्रीय भूकंप केंद्र (एनएससी) के मुताबिक, सुबह आठ बज कर 30 मिनट पर चार तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया जिसका केंद्र गोरखा जिले में था.
एनएससी ने बताया कि दोलखा और धाडिंग जिलों में रात 12.37 बजे और 5.20 सुबह 4.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये. 25 अप्रैल को आये भूकंप में 9,000 लोगों के मारे जाने के बाद से अब तक देश में चार या उससे अधिक तीव्रता वाले भूकंप के 287 झटके महसूस किये जा चुके हैं.