सीबीएसइ दसवीं की परीक्षा में मणिद्वीप के बच्चों ने लहराया परचम
फोटो : 5(मणिद्वीप विद्यालय के सफल छात्र) जमुई. सीबीएसइ दसवीं बोर्ड की परीक्षा में मणिद्वीप अकादमी के बच्चों ने अपना परचम लहराते हुए जिले का नाम रोशन किया है. इस बाबत जानकारी देते हुए प्राचार्य बी अभिषेक ने बताया कि इस वर्ष कुल 36 छात्र-छात्राएं सीबीएसइ दसवीं की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. जिसमें से […]
फोटो : 5(मणिद्वीप विद्यालय के सफल छात्र) जमुई. सीबीएसइ दसवीं बोर्ड की परीक्षा में मणिद्वीप अकादमी के बच्चों ने अपना परचम लहराते हुए जिले का नाम रोशन किया है. इस बाबत जानकारी देते हुए प्राचार्य बी अभिषेक ने बताया कि इस वर्ष कुल 36 छात्र-छात्राएं सीबीएसइ दसवीं की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. जिसमें से नौ बच्चों ने 10 सीजीपीए लाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. उन्होंने बताया कि पहली बार हमारे विद्यालय के बच्चों ने इतना उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया है. उन्होंने बताया कि 10 सीजीपीए लाने वाले बच्चों में शुभम कुमार, शुभम सिन्हा, मृणाल ज्योति, कुंदन कुमार, चंदन कुमार, सुमन कुमार, प्रशांत कुमार, रोहित कुमार व कुणाल कुमार शामिल हैं. जबकि 8 बच्चों ने 9.8 सीजीपीए , 6 बच्चों ने 9.6 सीजीपीए , 7 बच्चों ने 9.4 सीजीपीए, 2 बच्चों ने 9.2 सीजीपीए, दो अन्य बच्चों ने 9 सीजीपीए तथा एक -एक बच्चों ने 8.8 व 8.6 सीजीपीए प्राप्त किया है. प्राचार्य बी. अभिषेक ने इस अद्वितीय असफलता का श्रेय पिछले वर्ष से विद्यालय में एकसीड पद्धति से हो रही पढ़ाई को जाता है. मैं इस सफलता के लिए सभी बच्चों, शिक्षकों व अभिभावकों को दिल से धन्यवाद देता हूं और इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं.