सेविकाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण
खैरा . प्रखंड मुख्यालय के बाल विकास परियोजना के सभागार में प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ज्योति की अध्यक्षता में किया गया.मौके पर उपस्थित सेविकाओं को जानकारी देते हुए पटना से आये श्रम संसाधन विभाग के हिमांशु विश्वकर्मा […]
खैरा . प्रखंड मुख्यालय के बाल विकास परियोजना के सभागार में प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ज्योति की अध्यक्षता में किया गया.मौके पर उपस्थित सेविकाओं को जानकारी देते हुए पटना से आये श्रम संसाधन विभाग के हिमांशु विश्वकर्मा व दिनेश कुमार ने बताया कि बीपीएल परिवार के लिए यह एक अनूठी बीमा योजना है.इस योजना के अंतर्गत केवल 30 रुपया देकर आप बीमा करवा सकते हैं.परिवार के पांच सदस्यों का स्वास्थ्य बीमा और आपके परिवार को इसके बदले में तीस हजार रुपया का मुफत सरकारी अस्पताल अथवा निजी नर्सिंग होम में इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी.वही सीडीपीओ ज्योति ने सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत समिति,मुखिया आश्रितों के साथ नजदीक के शिविर में जाकर स्मार्ट कार्ड बनबायें. साथ ही उन्होने कहा कि सभी सेविका अपने अपने पोषक क्षेत्र में बीपीएल कार्ड धारकों की पहचान कर स्मार्ट कार्ड बनबाएं . इस अवसर पर पर्यवेक्षिका सोनी सिंह,प्रीती सिंह,अर्चना कुमारी,भारती कुमारी,सेविका सुनिता कुमारी,अनिता कुमारी,शिखा,ममता,शीला संहित प्रखंड के दर्जनों सेविका मौजूद थीं.