सीरिया में बैरल बम गिराये जाने से 71 नागरिकों की मौत

एलेप्पो : राष्ट्रपति बशर अल असद के वफादार बलों के उत्तर पश्चिमी इदलीब क्षेत्र से पीछे हटने के बाद सीरिया के एलेप्पो प्रांत में आज सरकारी हेलिकाप्टरों से गिराये गये बैरल बमों में कम से कम 71 नागरिक मारे गये. अल कायदा की सीरियाई शाखा अल नूसरा फ्रंट और उसके सहयोगी संगठनों के सरकार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2015 7:34 PM

एलेप्पो : राष्ट्रपति बशर अल असद के वफादार बलों के उत्तर पश्चिमी इदलीब क्षेत्र से पीछे हटने के बाद सीरिया के एलेप्पो प्रांत में आज सरकारी हेलिकाप्टरों से गिराये गये बैरल बमों में कम से कम 71 नागरिक मारे गये. अल कायदा की सीरियाई शाखा अल नूसरा फ्रंट और उसके सहयोगी संगठनों के सरकार के प्रभुत्व वाले बाकी बचे शहर और आसपास के गांवों से चले जाने के बाद अब इदलीब के अधिकांश हिस्से पर उग्रवादियों का कब्जा है.

सीरियन आब्जर्वेटरी फोर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि सरकारी हेलिकाप्टरों द्वारा अल बाब और अल शार शहरों पर बैरल बम गिराये जाने से कम से कम 71 नागरिक मारे गये और दर्जनों अन्य घायल हो गये. ब्रिटेन स्थित निगरानी समूह के निदेशक रामी अब्दल रहमान ने कहा कि विद्रोहियों के कब्जे वाले अल शार शहर में 12 लोग मारे गये जिनमें एक ही परिवार के आठ सदस्य शामिल हैं.

एएफपी के एक संवाददाता ने घटनास्थल से बताया कि मारे गये लोगों के शव अल शार की सडकों पर रखे हुए थे जिनके रक्तरंजित अंग उन पर ढके कफनों के नीचे से बाहर दिखाई दे रहे थे. असैन्य रक्षा स्वयंसेवकों ने बुलडोजरों की मदद से मलबे को हटाया. एक स्थानीय निवासी शाहुद हुसैन ने बताया कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि पडोसी इलाकों में भी इमारतों के ढहने की आशंका थी. अन्य 59 नागरिक अल बाब के एक बाजार में मारे गये. ये सभी पुरुष थे.

अल बाब एलेप्पो शहर के उत्तर पूर्व में 40 किलोमीटर दूर है और यहां चरपमंथी इस्लामिक स्टेट समूह का कब्जा है. बैरल बम देसी हथियार होते हैं जिनमें तेल के ड्रमों, गैस सिलेंडरों या पानी के टैंकों में विस्फोटक सामग्री और धातु का कचरा भरकर आमतौर पर हेलिकाप्टरों से गिराया जाता है. सीरियाई सरकार द्वारा इस प्रकार के हथियारों के इस्तेमाल की मानवाधिकार संगठनों ने निंदा करते हुए कहा है कि इनके इस्तेमाल में अक्सर बहुत से नागरिक मारे जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version