प्रताड़ना के आरोप में एक गिरफ्तार
चकाई. झारखंड प्रदेश के गिरिडीह थाना के अवर निरीक्षक कृष्णनंदन सिंह ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से चकाई निवासी मुन्ना राम को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी है. इस बाबत पूछे जाने पर अवर निरीक्षक नीलमणी कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति मुन्ना राम पर भौजाई के इशारे पर अपनी पत्नी व बच्चे को […]
चकाई. झारखंड प्रदेश के गिरिडीह थाना के अवर निरीक्षक कृष्णनंदन सिंह ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से चकाई निवासी मुन्ना राम को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी है. इस बाबत पूछे जाने पर अवर निरीक्षक नीलमणी कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति मुन्ना राम पर भौजाई के इशारे पर अपनी पत्नी व बच्चे को प्रताडि़त करने को लेकर थाना में मामला दर्ज है. पुलिस ने बतायी कि इस मामले में उसी गांव का दयानीधी राम, सत्येन्द्र कुमार, बाल गोविंद राम भी नामजद है. शेष बचे लोगों की गिरफ्तारी को ले कर पुलिस प्रयास कर रही है.