सीरिया में बैरल बम की चपेट में आकर 72 की मौत
सीरिया में बैरल बम की चपेट में आकर 72 लोगों की मौत हो गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एलेप्पो प्रांत में सरकार ने हेलीकॉप्टर से बैरल बम गिराए. सरकार की इस कार्रवाई में 72 लोग मारे गये. इस बात का खुलासा ब्रिटेन स्थित एक मानवाधिकार संस्था ने किया है. संस्था ने इस संबंध में […]
सीरिया में बैरल बम की चपेट में आकर 72 लोगों की मौत हो गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एलेप्पो प्रांत में सरकार ने हेलीकॉप्टर से बैरल बम गिराए. सरकार की इस कार्रवाई में 72 लोग मारे गये. इस बात का खुलासा ब्रिटेन स्थित एक मानवाधिकार संस्था ने किया है. संस्था ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि 60 लोग अल-बाब में मारे गए जबकि 12 लोगों की मौत प्रांत के अन्य इलाके में हुई.
संस्था ने कहा है कि सरकार द्वारा किया गया यह इस साल का सबसे बड़ा नरसंहार है. हालांकि सीरिया की सरकार हमेशा से कहती रही है कि उसने कभी भी बैरल बम का उपयोग नहीं किया. आपको बता दें कि बैरल बम बड़े डिब्बों में भरा बारूद होता है जो विस्फोटक का काम करता है.