सरौन टीम ने बस्तियाडीह को हराया

सरौन मां काली क्रिकेट टूर्नामेंट सम्पन्नफोटो 8 (पुरस्कार के साथ विजेता टीम के खिलाड़ी)प्रतिनिधि, चकाईसरौन मां काली क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन रविवार को फाइनल मुकाबला के साथ हुआ. सरौन क्रिकेट टीम तथा बस्तियाडीह क्रिकेट टीम सिमुलतला के बीच हुए मुकाबला में सरौन की टीम ने जीत हासिल कर टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया. टॉस जीत कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 7:04 PM

सरौन मां काली क्रिकेट टूर्नामेंट सम्पन्नफोटो 8 (पुरस्कार के साथ विजेता टीम के खिलाड़ी)प्रतिनिधि, चकाईसरौन मां काली क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन रविवार को फाइनल मुकाबला के साथ हुआ. सरौन क्रिकेट टीम तथा बस्तियाडीह क्रिकेट टीम सिमुलतला के बीच हुए मुकाबला में सरौन की टीम ने जीत हासिल कर टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी कर सरौन की टीम ने निर्धारित 14 ओवर में 9 विकेट पर 134 रन बनाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बस्तियाडीह सिमुलतल्ला की टीम ने ओवर समाप्ति के बाद 9 विकेट खो कर मात्र 70 रन ही बना सकी. इस तरह सरौन क्रिकेट टीम ने 64 रन से मैच जीत कर पुरस्कार पर कब्जा जमाया. मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि बीरेन्द्र सिंह, श्रवण कुमार, संवादाता शुरेश चन्द्र यादव, विकास राय, शेरू मूरमू , टेकलाल यादव, राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से विजेता टीम एव उप विजेता टीम को कप प्रदान किया गया. विजेता टीम खेल के आयोजक द्वारा 11 हजार नगद राशि इनाम के रुप में दिया गया. फाइनल मुकाबला में उदघोषक की भूमिका में बीरेन्द्र कुमार सिंह तथा आकाश कुमार चोपड़ा मौजूद थे. जबकि निर्णायक की भूमिका में सुबोध कांत रंजन एवं हरीश सिंह मौजुद थे. खेल में बेहतर प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सरौन टीम के राजेश तिवारी को मिला तथा मैन ऑफ द सिरिज का भी पुरस्कार सरौन टीम के खिलाड़ी राजेन्द्र कुमार को दिया गया. इसे ले कर खेल प्रमियों में उत्साह देखा जा रहा था.

Next Article

Exit mobile version