सेवानिवृत्ति पर समारोहपूर्वक दी गयी विदाई
झाझा : 9 (माला पहना कर विदाई देते रेल कर्मचारी )झाझा . मेमू शेड में कार्यरत अभियंता मुन्ना प्रसाद की सेवानिवृत्ति पर रविवार को रेल कर्मियों द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर विदाई दी गयी. मौके पर उपस्थित रेल कर्मियों द्वारा माला पहना कर व उपहार भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया. प्रो रामोतार सिंह ने अपने […]
झाझा : 9 (माला पहना कर विदाई देते रेल कर्मचारी )झाझा . मेमू शेड में कार्यरत अभियंता मुन्ना प्रसाद की सेवानिवृत्ति पर रविवार को रेल कर्मियों द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर विदाई दी गयी. मौके पर उपस्थित रेल कर्मियों द्वारा माला पहना कर व उपहार भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया. प्रो रामोतार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि एक रेल कर्मचारी के रुप में अपनी सेवा शुरू करने वाले मुन्ना प्रसाद अपनी कर्मठता एवं योग्यता को सिद्ध करते हुए वरीय अभियंता के पद पर सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हो रहे है. यह युवा वर्ग के लिए एक रोल मॉडल साबित होंगे. बिहार ग्रामीण बैंक जमुई शाखा के वरीय प्रबंधक सह जिला समन्वयक शैलेश कुमार ने उनके उज्जवल भविष्य और स्वस्थ्य जीवन की कामना क ी. सभा को रेलवे यूनियन के नेता मुरारी सिंह, मनोज यादव, डॉ रविंद्र यादव,केएन सिंह के अलावे कई गणमान्य लोगों ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर एसएन वर्मा,किशोरी प्रसाद,डीएनके सिंह समेत बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी एवं गणमान्य लोग मौजूद थे.