किसान सलाहकारों का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी
खरीफ महोत्सव का किया बहिष्कार फोटो, नं.- 10 (धरना देते किसान सलाहकार) प्रतिनिधि, झाझा बीते बाईस मई से किसान सलाहकारों का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहा. कृषि विभाग द्वारा आयोजित खरीफ महोत्सव का किसान सलाहकारों ने विरोध करते हुए हंगामा किया गया तथा सरकार के विरोध में जम कर नारा भी लगाया. मौके पर किसान सलाहाकर […]
खरीफ महोत्सव का किया बहिष्कार फोटो, नं.- 10 (धरना देते किसान सलाहकार) प्रतिनिधि, झाझा बीते बाईस मई से किसान सलाहकारों का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहा. कृषि विभाग द्वारा आयोजित खरीफ महोत्सव का किसान सलाहकारों ने विरोध करते हुए हंगामा किया गया तथा सरकार के विरोध में जम कर नारा भी लगाया. मौके पर किसान सलाहाकर संघ के प्रखंड अध्यक्ष रौशन सिंह, सचिव सतीश वर्णवाल, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, वरुण कुमार, ललन कुमार समेत कई किसान सलाहकारों ने बताया कि जब तक सरकार हम लोगों की मांगें पूरी नहीं करती है तब तक हम लोगों अनिश्चितकालीन हड़ताल यूं ही जारी रहेगा. इन लोगों ने बताया कि सरकार ने सेवा स्थायी करने, किसान सलाहकारों को भीएलडब्लू में समायोजित करने, जीवन बीमा सुनिश्चित करने, अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने के अलावे कई तरह की घोषणाएं कर चुकी है.लेकिन आज तक इन घोषणाओं को सरकार द्वारा अमलीजामा पहनाने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. हमलोग प्रखंड स्तर से लेकर राज्य स्तर पर अपनी मांगों के समर्थन में चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. कृषि विभाग का कार्य तब तक ठप रहेगा जब तक सरकार सम्मानजनक समझौता नहीं कर लेती. इस अवसर पर राहुल कुमार, नवीन कुमार, पंकज कुमार, श्रवण कुमार, कपिलदेव मंडल, सुबोध, रविरंजन के अलावे कई किसान सलाहकार मौजूद थे.