सिकंदरा. थाना क्षेत्र के रवैय गांव में सोमवार को दो पक्षों के बीच हुए मारपीट में चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. घटना का विवाद रविश सिंह उर्फ बोकू सिंह हत्याकांड से जुड़ा बताया जा रहा है. बताते चलें कि एक अप्रैल को रवैय गांव के ही केदार सिंह के पुत्र रविश सिंह उर्फ बोकू सिंह की संदिग्ध अवस्था में हत्या कर दी गयी थी. तभी से गांव के दो पक्षों के बीच तनाव बना हुआ था. इसी विवाद में सोमवार को दो परिवारों में जम कर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान एक पक्ष के अमित कुमार सिंह व चुनचुन सिंह एवं दूसरे पक्ष के टोनी सिंह व विशाल कुमार गंभीर रुप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद अमित कुमार,चुनचुन सिंह व टोनी सिंह को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया. मारपीट की घटना के बाद रवैय गांव में तनाव बरकरार है. वहीं अवर निरीक्षक गोपाल कुमार ने रवैय गांव पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.
मारपीट में चार लोग घायल
सिकंदरा. थाना क्षेत्र के रवैय गांव में सोमवार को दो पक्षों के बीच हुए मारपीट में चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. घटना का विवाद रविश सिंह उर्फ बोकू सिंह हत्याकांड से जुड़ा बताया जा रहा है. बताते चलें कि एक अप्रैल को रवैय गांव के ही केदार सिंह के पुत्र रविश सिंह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement