हड़ताल की वजह से कई सेवा प्रभावित

जमुई. संविदा पर कार्यरत लगभग दो हजार स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से कई सेवाएं प्रभावित हो गयी है. जानकारी के अनुसार जिला कार्यक्रम प्रबंधक, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, जिला लेखा प्रबंधक, प्रखंड लेखा प्रबंधक, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी, प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी, ममता एवं आशा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2015 7:04 PM

जमुई. संविदा पर कार्यरत लगभग दो हजार स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से कई सेवाएं प्रभावित हो गयी है. जानकारी के अनुसार जिला कार्यक्रम प्रबंधक, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, जिला लेखा प्रबंधक, प्रखंड लेखा प्रबंधक, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी, प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी, ममता एवं आशा कार्यकर्ता, एएनएम (आर ), डाटा ऑपरेटर, ड्राइवर, टेक्निशियन समेत लगभग दो हजार संविदा कर्मी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गये हैं. हड़ताल की वजह से मरीजों का जांच के पूर्व ऑनलाइन निबंधन, नियमित टीकाकरण, पल्स पोलियो प्रशिक्षण, जननी बाल सुरक्षा योजना क ा कार्य, आगामी सात जून से प्रारंभ होने वाला इंद्रधनुष कार्यक्रम, ऑनलाइन रिपोर्टिंग, लेखा संबंधी कार्य व कई प्रकार की स्वास्थ्य योजनाएं प्रभावित हो गयी है. हालांकि प्रसव, एंबुलेंस सेवा, दवा वितरण, ओपीडी, अत्यावश्यक सेवा और विभिन्न प्रकार के जांच को फिलहाल हड़ताल से अलग रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version