प्रो सुबोध कुमार सिंह ने किया पदभार ग्रहण

फोटो,नं.- 5 (पदभार ग्रहण करते नव पदस्थापित प्रभारी प्रधानाचार्य )प्रतिनिधि, जमुई गणित विभाग के उपाचार्य प्रो (डा) सुबोध कुमार सिंह ने सोमवार को कुलपति के आदेशानुसार के.के.एम कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य के रुप में पदभार ग्रहण किया. मौके पर जानकारी देते हुए प्रभारी प्रधानाचार्य श्री सिंह ने बताया कि सबसे पहले कॉलेज में कक्षा का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2015 7:04 PM

फोटो,नं.- 5 (पदभार ग्रहण करते नव पदस्थापित प्रभारी प्रधानाचार्य )प्रतिनिधि, जमुई गणित विभाग के उपाचार्य प्रो (डा) सुबोध कुमार सिंह ने सोमवार को कुलपति के आदेशानुसार के.के.एम कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य के रुप में पदभार ग्रहण किया. मौके पर जानकारी देते हुए प्रभारी प्रधानाचार्य श्री सिंह ने बताया कि सबसे पहले कॉलेज में कक्षा का बेहतर तरीके से संचालन और छात्र-छात्राओं की अधिक से अधिक उपस्थिति पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अगर कक्षाओं में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने के लिए आवश्यकता पड़ी तो अभिभावकों के साथ बैठक भी की जायेगी. कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. इस अवसर पर प्रो जयकुमार सिंह, प्रो जगरुप प्रसाद,प्रो. शुकदेव ठाकुर, प्रो सुनील कुमार यादव, प्रो मनोज कुमार, प्रो सुरेंद्र सिंह, प्रो देवेंद्र कुमार गोयल, प्रो गौरीशंकर पासवान के अलावे मनोज कुमार सिंह, रविश कुमार सिंह, गणेश मंडल, सौरव कुमार सिंह,कीर्तन कुमार सिंह समेत दर्जनों शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version