बेतहासा गरमी से लोग परेशान
चंद्रमंडीह . लगातार बढ़ते गरमी ने लोगों को जीना हराम कर दिया है़ खास कर दैनिक मजदूरी कर अपने तथा अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले मजदूरों पर यह गरमी व्यापक असर डाल रही है. मजदूर बताते हैं कि बेताहाशा गरमी के कारण दिन भर खड़ा रह कर कार्य करना मुश्किल हो रहा है. लेकिन […]
चंद्रमंडीह . लगातार बढ़ते गरमी ने लोगों को जीना हराम कर दिया है़ खास कर दैनिक मजदूरी कर अपने तथा अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले मजदूरों पर यह गरमी व्यापक असर डाल रही है. मजदूर बताते हैं कि बेताहाशा गरमी के कारण दिन भर खड़ा रह कर कार्य करना मुश्किल हो रहा है. लेकिन पेट की आग बुझाने को लेकर कार्य करने को विवश होते हैं. बताते चलें कि दिन में चिलचिलाती धूप और रात में उमस भरी गरमी से लोग काफी परेशान दिख रहे हैं.