भूमि विवाद घर में लगाया आग, तीन गिरफ्तार

चकाई . थाना क्षेत्र के पेटारपहरी पंचायत के पेटारपहरी यादव टोला में बीते सोमवार की रात्रि भूमि विवाद के कारण एक पक्ष के लोगों द्वारा दूसरे पक्ष के घर में आग लगा देने की बात सामने आयी है.जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी जगदीश यादव एवं दर्शन यादव के बीच करीब चार साल से भूमि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 8:05 PM

चकाई . थाना क्षेत्र के पेटारपहरी पंचायत के पेटारपहरी यादव टोला में बीते सोमवार की रात्रि भूमि विवाद के कारण एक पक्ष के लोगों द्वारा दूसरे पक्ष के घर में आग लगा देने की बात सामने आयी है.जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी जगदीश यादव एवं दर्शन यादव के बीच करीब चार साल से भूमि विवाद चल रहा है. जिसे ले कर दोनों के बीच मारपीट आदि भी हुई है़ इसी कड़ी में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के जगदीश यादव के घर में आग लगा दिया.जिस में घर में सारा सामान जल कर राख हो गया. पीडि़त गृहस्वामी ने घटना की लिखित सूचना थाना को देते हुए दर्शन यादव,जानकी यादव, विकास यादव को नामजद किया है. पुलिस मामला को गंभीरता से लेते हुए तीनों नामजद को हिरासत में लेकर थाना पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version