हड़ताल के कारण बाधित रही कई सेवाएं

जमुई . संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल के कारण सदर अस्पताल में जहां रक्त, पेशाब समेत विभिन्न प्रकार का जांच बाधित रहा. वहीं महिला व पुरुष रोगी निबंधन काउंटर पर कंप्यूटराइज्ड निबंधन के बदले हाथ से स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा निबंधन परची काटा गया. जबकि यक्ष्मा केंद्र में खखार जांच व एमडीआर रोगियों की दवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 8:05 PM

जमुई . संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल के कारण सदर अस्पताल में जहां रक्त, पेशाब समेत विभिन्न प्रकार का जांच बाधित रहा. वहीं महिला व पुरुष रोगी निबंधन काउंटर पर कंप्यूटराइज्ड निबंधन के बदले हाथ से स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा निबंधन परची काटा गया. जबकि यक्ष्मा केंद्र में खखार जांच व एमडीआर रोगियों की दवा वितरण भी व्यापक तरीके से बाधित हुई. वहीं दूसरी ओर जननी-बाल सुरक्षा योजना की राशि का भी वितरण नहीं हो पाया. अस्पताल कर्मियों ने बताया कि संविदा कर्मियों की हड़ताल की वजह से सात जून से प्रारंभ होने वाले इंद्रधनुष कार्यक्रम व आठ जून से प्रारंभ होने वाले राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के भी प्रभावित होने की भी व्यापक संभावना है. क्योंकि अभी तक इन दोनों योजनाओं का माइक्रो प्लान नहीं बन पाया है. संविदा कर्मियों की हड़ताल की वजह से नियमित टीकाकरण के भी प्रभावित होने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version