राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के काफिले के वाहन दुर्घटनाग्रस्त

स्टॉकहोम: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के काफिले के चार वाहन मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गए जिसमें एक प्रोटोकॉलअधिकारी को हल्की चोटें आई हैं. हादसे के वक्त राष्ट्रपति का काफिला स्टॉकहोम से उप्साला विश्वविद्यालय जा रहा था. इस संबंध में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि काफिले की अंतिम चार कारों में सबसे आगे चल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 12:12 AM

स्टॉकहोम: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के काफिले के चार वाहन मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गए जिसमें एक प्रोटोकॉलअधिकारी को हल्की चोटें आई हैं. हादसे के वक्त राष्ट्रपति का काफिला स्टॉकहोम से उप्साला विश्वविद्यालय जा रहा था.

इस संबंध में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि काफिले की अंतिम चार कारों में सबसे आगे चल रहे वाहन में खराबी आने के बाद सभी एक दूसरे टकरा गईं. इन कारों में सुरक्षाकर्मी, प्रोटोकॉल अधिकारी और कैमरामैन सवार थे. राष्ट्रपति उप्साला विश्वविद्यालय पहुंचे जहां उन्होंने ठाकुर और गांधी, क्या वैश्विक शांति में उनकी समकालिन प्रासंगिता है, विषय पर पर अपनी बात रखी. इस बीच दुर्घटना के शिकार हुए वाहनों में सवार लोगों को पास के अस्पताल में ले जाया गया. प्रोटोकॉल अधिकारी, जिन्हें हल्की चोटें आई थी, को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गयी. तीन दिन की स्वीडन यात्र के बाद राष्ट्रपति के साथ बाद में वे सभी लोग भी बेलारुस रवाना हो गए.

Next Article

Exit mobile version